देहरादूनःकरोना संक्रमण को लेकर त्रिवेंद्र सरकार इन दिनों लगातार आंकड़े पेश कर रही है. यह आंकड़े रिकवरी रेट से जुड़े हुए हैं, लेकिन सरकार के आंकड़े देख कर निश्चित होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब 3,373 पहुंच चुका है. उत्तराखंड में शुक्रवार को भी 68 नए मामले सामने आए हैं. यूं तो त्रिवेंद्र सरकार रिकवरी रेट का हवाला देकर लोगों को कोरोना से भयभीत न होने का संदेश दे रही है, लेकिन केस लगातार बढ़ रहे हैं.
वहीं, राज्य में कोविड-19 से रिकवर हुए लोगों का प्रतिशत 80.23 तक जा पहुंचा है. अब तक कुल 2,706 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 29 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं. लेकिन इस बात से जरा भी निश्चित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी भी नए मामलों में कोई कमी नहीं आई है.