उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एम्स में कोरोना के मरीज तेजी से हो रहे स्वस्थ, इस समय हैं कुल 20 एक्टिव केस - Extraction machine

एम्स में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 82 प्रतिशत हो गया है. ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों से इलाज के लिए पहुंचे कोविड के कुल 163 मरीजों में से 133 रिकवर हो चुकी हैं. ठीक होने वाले मरीजों में 107 उत्तराखंड के और 29 अन्य राज्यों के हैं.

Rishikesh
एम्स ऋषिकेश में तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना के मरीज

By

Published : Jul 11, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 8:58 AM IST

ऋषिकेश: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एम्स ऋषिकेश से एक अच्छी खबर सामने आई है. एम्स में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 82 प्रतिशत हो गया है. अब यहां कोरोना संक्रमित केवल 20 एक्टिव केस ही रह गए हैं. खास बात यह है कि इनमें से कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है.

एम्स में कोरोना के मरीज तेजी से हो रहे स्वस्थ

बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोविड मरीजों के रिकवरी रेट में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है. वहीं, इस पर जानकारी देते हुए एम्स में कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि एम्स में इलाज के लिए अति गंभीर स्थिति वाले मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है. ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों से इलाज के लिए पहुंचे कोविड के कुल 163 मरीजों में से 133 रिकवर हो चुकी हैं. ठीक होने वाले मरीजों में 107 उत्तराखंड के और 29 अन्य राज्यों के हैं.

पढ़े-सतपाल महाराज बोले राज्य में अब मेडिकल टूरिज्म पर जोर, आर्थिक मजबूती के साथ बढ़ेगा रोजगार

आपको बता दें कि जून के दूसरे सप्ताह में कोविड सैंपलों की जांच के लिए एम्स मे एक नई एक्सटैक्शन मशीन इन्स्टॉल की गई थी. इस नई मशीन के इन्स्टॉल होने के बाद से यहां कोविड सैंपलिंग भी दोगुनी गति से हो रही है, जिसकी रिपोर्ट अब 24 घंटे में मिल रही है. समय रहते रिपोर्ट प्राप्त होने से इलाज में विलंब नहीं होता और इसका सीधा लाभ मरीज को मिल रहा है.

Last Updated : Jul 12, 2020, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details