ऋषिकेश: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एम्स ऋषिकेश से एक अच्छी खबर सामने आई है. एम्स में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 82 प्रतिशत हो गया है. अब यहां कोरोना संक्रमित केवल 20 एक्टिव केस ही रह गए हैं. खास बात यह है कि इनमें से कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है.
बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोविड मरीजों के रिकवरी रेट में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है. वहीं, इस पर जानकारी देते हुए एम्स में कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि एम्स में इलाज के लिए अति गंभीर स्थिति वाले मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है. ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों से इलाज के लिए पहुंचे कोविड के कुल 163 मरीजों में से 133 रिकवर हो चुकी हैं. ठीक होने वाले मरीजों में 107 उत्तराखंड के और 29 अन्य राज्यों के हैं.