उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एम्स ऋषिकेश में कोरोना मरीज की मौत, 15 लोगों की आई कोरोना पॉजिटिव - rishikesh news

एम्स ऋषिकेश में कोविड पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की कोरोना पॉजिटिव आई है.

rishikesh
ऋषिकेश एम्स

By

Published : Jul 23, 2020, 8:26 PM IST

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में कोविड पॉजिटिव व्यक्ति की गुरुवार सुबह मृत्यु हो गई. उधर, पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें 4 स्थानीय लोग भी शामिल हैं.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि कालूवाला, सहारनपुर निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति को बीते रविवार 19 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था. जो हाईपरटेंशन, निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित था. संस्थान में भर्ती के बाद उनका कोविड सैंपल लिया गया.जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. गुरुवार को तड़के सुबह उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि संस्थान में की गई कोविड सैंपलिंग में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

जिनमें श्यामपुर, ऋषिकेश निवासी एक 42 वर्षीय व्यक्ति, एक अन्य 46 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीती 19 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आए थे. जहां डॉक्टरों ने उनका कोविड सैंपल लिया गया था. जिसके बाद से दोनों लोग सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में आइसोलेट कर दिया गया हैं.

पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र ने किया सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण

तीसरा मामला आईडीपीएल, ऋषिकेश निवासी एक 9 वर्षीय बालिका का है, जो कि बीते मंगलवार को एम्स ओपीडी में आई थी. जहां उसका कोविड सैंपल लिया गया था,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. चौथा मामला आईटीबीपी कैंप, आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति जो कि बुधवार को ओपीडी में आया था. जिसे बीती 16 जुलाई से बुखार, शरीर में दर्द व खांसी की शिकायत थी. जहां इसका कोविड सैंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा 11 मामले अन्य स्थानों के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details