देहरादून:कोरोना-19 का सब-वैरिएंट जेएन.1 तेजी से पैर पसार रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली हैं. शनिवार को देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती 77 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि रविवार को एक बुजुर्ग महिला (72वर्षीय) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. कोरोना के नए वैरिएंट की पहचान के लिए दोनों संक्रमित मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजा गया है. वहीं ठंड के मौसम के बीच बढ़ रहे कोविड केस से लोगों की चिंता जरूर बढ़ गई हैं.
उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक ने बढ़ाई चिंताए, दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट
Corona New Variant उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के सब-वैरिएंट जेएन.1 के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं राजधानी देहरादून में बीते दिन एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक बुजुर्ग महिला कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 2, 2024, 7:15 AM IST
वहीं कोरोना के नए वैरिएंट JN-1 के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. गौर हो कि उत्तराखंड में कोविड के नए वैरिएंट के केस तेजी से सामने आ रहे हैं. बीते दिनों देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद एक बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों को इलाज के दौरान मरीज पर सामान्य लक्षण नजर नहीं आ रहे थे. जिसके बाद डॉक्टरों को मरीज के कोरोना संक्रमित होने का शक हुआ.वहीं स्वास्थ्य महकमे ने दोनों संक्रमित मरीजों के नमूने जांच के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना के दो मरीज आए सामने, एक को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
वहीं दोनों बुजुर्गों का सैंपल लेकर उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों मरीजों और उनके परिजनों से लगातार संपर्क में है.बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट JN-1 से प्रभावित हो रहे मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी के बाद उत्तराखंड सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है.