उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस खास App से कोरोना मरीजों की होगी मॉनिटरिंग, संदिग्धों के लोकेशन की भी मिलेगी सटीक जानकारी - ऐप

स्मार्ट सिटी लिमिटेड और जिला प्रशासन ने जीपीएस ट्रैकर युक्त IGIS Geo Locator ऐप तैयार किया है. जानिए क्या है इसका काम.

IGIS Geo Locator
एप

By

Published : Apr 12, 2020, 11:28 AM IST

देहरादूनःवैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड और जिला प्रशासन ने एक खास ऐप तैयार किया है. इस ऐप के जरिए स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित और क्वॉरेंटीन किए गए लोगों पर कड़ी नजर रखेगी. साथ ही कोरोना संदिग्ध मरीजों के लोकेशन की जानकारी भी मिलेगी.

IGIS Geo Locator एप.

दरअसल, देहरादून में कोरोना संक्रमित मरीजों और क्वॉरेंटीन किए लोगों पर नजर रखने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड व जिला प्रशासन ने जीपीएस ट्रैकर युक्त IGiS Geo-Locatorऐप तैयार किया है. जिसके माध्यम से जिला प्रशासन के अधिकारियों को कोरोना संदिग्ध मरीजों के लोकेशन की सटीक जानकारी मिल पाएगी.

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोई भी क्वॉरेंटीन किया गया कोरोना संदिग्ध निर्धारित दायरे से बाहर आता है तो इस ऐप के जरिए तत्काल उसकी लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी. साथ ही उन्होंने सभी कोरोना संक्रमित मरीजों और क्वॉरेंटीन किए गए लोगों को गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details