उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल में कर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता, DM और श्रम विभाग से लगाई गुहार - corona virus

कोरोना काल में सभी वर्गों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लॉकडाउन का असर प्राइवेट नौकरी करने वालों पर पड़ रहा है. जिससे उन्हें भविष्य की चिंता सता रही है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 27, 2020, 2:54 PM IST

देहरादून:कोरोना काल में सभी वर्गों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक ओर लोग कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर कोरोना लॉकडाउन से गरीब, मजदूरों के सामने अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है. जिस कारण लोगों को दोहरी मार पड़ रही है. वहीं, लॉकडाउन का असर प्राइवेट नौकरी करने वालों पर भी नजर आ रहा है.

कोरोना काल में कर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता.

ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है. जहां निशान कंपनी के शोरूम मालिक ने अपने 27 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं, कर्मचारियों को तीन महीने की सैलरी तक भी नहीं दी गई है. मजदूरों ने श्रम विभाग और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

कर्मचारियों का कहना है कि कारगी चौक के पास स्थित निशान कंपनी की कार का शोरूम है. जो कोरोना लॉकडाउन के कारण बंद है. उन्होंने कहा कि उन्हें मार्च की सैलरी तो मिल गई थी, लेकिन अप्रैल और मई की सैलरी नहीं मिली. साथ ही शोरूम मालिक ने 27 मजदूरों को बिना नोटिस दिए नौकरी से हटा दिया है. वहीं, उन्हें दो महीने की सैलेरी देने से साफ मना कर दिया है. सैलेरी न मिलने के कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.

पढ़ें:काशीपुर: दो महिला कॉन्स्टेबल निकलीं कोरोना पॉजिटिव, ITI थाने में आवाजाही बंद

वहीं योगेश ने कहा कि बिना किसी नोटिस के लोगों को बाहर किया गया है. साथ ही उन्हें धमकाया जा रहा है. इसी को लेकर कर्मचारियों ने श्रम विभाग और जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details