ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. वहीं, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया, कि एम्स संस्थान में बीतें दिनों 5 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. इन पांचों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इनमें से एक एम्स का स्टॉफ भी है.
एम्स के जनसम्पर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अदामपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी एक 22 वर्षीय युवक को हड्डी से संबंधित बीमारी थी. ये युवक 6 जुलाई को एम्स में भर्ती हुआ था. इसी दिन इसका कोरोना की जांच के लिए सैंपल भी लिया गया, जिसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. दूसरा मामला 26 वर्षीय महिला का है, जोकि आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश की रहने वाली है. इस महिला को खांसी, बुखार और गले में खराश सहित दर्द की शिकायत के साथ 8 जुलाई को एम्स के ओपीडी में आई थी. तब से इसे होम आइसोलेट किया गया है. तीसरा मामला जो कि एम्स के ट्रॉमा सर्जरी वॉर्ड का ही है, जो कि एक नर्सिंग ऑफिसर है.
ये भी पढ़ें: बिहार में चार नक्सली ढेर, एसटीएफ-एसएसबी ने की संयुक्त कार्रवाई
इसके अलावा एक 38 वर्षीय महिला है, जो ऋषिकेश के गंगानगर की निवासी है. ये महिला उत्तर प्रदेश के बागपत से बीती 28 जून को ऋषिकेश आई थी. ये महिला बीते मंगलवार को एम्स की ओपीडी में बुखार की शिकायत के साथ आई थी. इसका उसी दिन कोरोना के लिए सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बताया जा रहा है कि इस महिला की मां भी इससे पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसका एम्स में उपचार चल रहा है. वहीं, बीती 5 जुलाई को गंगानगर निवासी एक 64 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली से ऋषिकेश आया था. इसे होम क्वारंटाइन किया गया था. 7 जुलाई को ये व्यक्ति बुखार की शिकायत के साथ एम्स की ओपीडी आया था, जहां इसका सैंपल लिया गया. इस व्यक्ति की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत रावत ने मारा ताना- भाजपा सरकार दूसरों की सलाह नहीं सुनती
वहीं, एक अन्य मामला ऋषिकेश एम्स का है. यहां एक नर्सिंग की छात्र नर्सिंग ऑफिसर के पद पर ज्वाइन करने आया था. ये राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है. ये ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट स्थित एक धर्मशाला में ठहरा था. जिसका ज्वाइनिंग से पहले मेडिकल परीक्षण किया गया था. इस दौरान इसका भी सैंपल लिया गया. इसकी भी जांच रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आई है.