उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के चार जिलों में संक्रमण दर 1% से भी कम, पिथौरागढ़ में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा

प्रदेश के चार जिलों में कोरोना संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी नीचे चली गई है. जबकि आठ जिलों में संक्रमण दर दो प्रतिशत से भी नीचे है.

By

Published : Jun 21, 2021, 10:51 PM IST

Uttarakhandसंक्रमण दर
Uttarakhandसंक्रमण दर

देहरादून: उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या तेजी से घट रहा है. वहीं नए मरीजों भी बहुत कम सामने आ रहे है. कुछ मिलाकर कहा जाए तो प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से गिर रहा है. पिछले हफ्ते 14 से 20 जून के बीच के आंकड़ों पर नजर डाले तो प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.13 पर आ गया है, जो काफी अच्छे संकेत है. हालांकि पिथौरागढ़ जिले में पॉजिटिविटी रेट 2.36 है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है.

एसडीसी फाउंडेशन की ओर जो आंकड़े जारी किए गए, उसके हिसाब से प्रदेश के चार जिलों में कोरोना संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी नीचे चली गई है. जबकि आठ जिलों में संक्रमण दर दो प्रतिशत से भी नीचे है. अकेले पिथौरागढ़ जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.36 है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है.

कोरोना के मामले में कमी

पढे़ं- उत्तराखंड में मिले 163 नए कोरोना पॉजिटिव, 8 मरीजों की मौत

अनूप नौटियाल ने बताया कि 14 से 20 जून के बीच राज्य के यूएसनगर, बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे रही है. जबकि रुद्रप्रयाग, चम्पावत, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों में कोरोना संक्रमण की दर एक सप्ताह के दौरान दो प्रतिशत से कम रही है.

प्रदेश में लगातार गिर रहा कोरोना का ग्राफ

  • 24 से 30 मई के बीच प्रदेश के 10 जिलों कोरोना पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से ज्यादा थी.
  • 27 मई से दो जून के बीच प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से ज्यादा थी.
  • 31 मई से 6 जून के बीच प्रदेश के मात्र दो जिलों में पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से ज्यादा रह गई थी.
  • 3 से 9 जून के बीच केवल एक जिले में पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से ज्यादा थी.
  • 7 से 13 जून के बीच प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना संक्रमण 5 प्रतिशत से ज्यादा नहीं थी.
  • 14 से 20 जून के बीच एक हफ्ते में कोरोना की संक्रमण 1.30 प्रतिशत रही.
  • यानी की प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर में हर हफ्ते गिरावट आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details