उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 69 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, देशभर में आंकड़ा 67 हजार के पार - uttarakhand corona tracker

उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसारने लगा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है जबकि 46 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 67 हजार के पार जा चुका है.

dehradun
प्रदेश में 68 संक्रमितों की हुई पुष्टि

By

Published : May 10, 2020, 10:47 AM IST

Updated : May 11, 2020, 1:42 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ता ही जा रहा हैं. ताजा मामला उधम सिंह नगर से सामने आया है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 69 पहुंच गया है. इनमें से 46 लोग ठीक भी हो चुके हैं. शनिवार को भी उधम सिंह नगर से ही 4 मामले सामने आये थे वहीं रविवार को उत्तरकाशी जिले से पहला कोरोना संक्रमित मिला है. वहीं, देशभर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 67,152 पहुंच गई है.

गौर हो कि उधम सिंह नगर के बाजपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति ट्रक चालक है, जो पंजाब से माल से लादकर बाजपुर स्थित एक फैक्ट्री पहुंचा था. वहीं, शनिवार को रुद्रपुर में पॉजिटिव मिले चार लोगों अलग-अलग राज्यों से लौटकर आये थे. इनमें एक मरीज अल्मोड़ा का रहने वाला है, जबकि तीन उधम सिंह नगर के हैं. बताया जा रहा है, कि तीन लोगों को पुलिस से 7 मई को बॉर्डर क्षेत्र से हिरासत में लेकर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में क्वारंटाइन किया था, जबकि एक मरीज को खटीमा अस्पताल में भर्ती किया गया था. इन ताजा मामलों के बाद उधम सिंह नगर जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों का कुल आंकड़ा 14 हो गया है.

वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. यहां सूरत से आया एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला. युवक डुंडा ब्लॉक का रहने वाला है.

ये पढ़े:उत्तरकाशी: कोरोना का पहला मामला आया सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 68

उत्तराखंड में 69 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो गई है. संक्रमितों में-

जिलाकोरोना संक्रमित मामले
देहरादून 34
उधम सिंह नगर 14
नैनीताल 10
हरिद्वार 08
पौड़ी 01
अल्मोड़ा 01
उत्तरकाशी 01
कुल 69

वहीं, बात अगर देश की करें तो संक्रमितों की संख्या 67 हजार से अधिक हो गई. वहीं, महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 2,206 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने दैनिक अपडेट में बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान करीब 100 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 2,206 हो गई, जबकि संक्रमण के 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 67,152 पहुंच गई है. मंत्रालय के अनुसार अब भी 44,029 एक्टिव केस है, जबकि 20,917 लोग ठीक हो चुके हैं.

Last Updated : May 11, 2020, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details