देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, वह अभी आने वाले समय में भी नहीं थमेंगे. इस बात के संकेत न केवल स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञों ने दिए हैं, बल्कि खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूदा संक्रमण के दौर से भी खराब हालात होने की बात को स्वीकार कर रहे हैं.
बता दें प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 11,940 हो गया है. प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या 151 पहुंच चुकी है. मगर, अब भी राज्य में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के खराब दौर के लिए तैयार रहें लोग पढ़ें-धोनी के पूर्व कोच केशव रंजन बनर्जी ने कहा- देश को दूसरा माही मिलना मुश्किल
क्योंकि, कोरोना संक्रमण में आई तेजी तो फिलहाल केवल एक शुरुआत है, आने वाले समय में संक्रमण का आंकड़ा और बढ़ सकता है. यह बात स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञ भी मान रहे हैं. चिकित्सकों की मानें तो संक्रमण आने वाले समय में और बढ़ेगा.
पढ़ें-महेंद्र सिंह धोनी की 38 खास बातें, क्या आप जानते हैं ये अनटोल्ड स्टोरीज
वहीं, इस बात को चिकित्सक ही नहीं बल्कि सरकार भी कबूल कर रही है कि राज्य में आने वाला समय कोरोना के लिहाज से और भी खराब होगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा जब तक कोरोना के लिए वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक संक्रमण नहीं रुक पाएगा. ऐसे में लोगों को सजग रहकर, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर नियमों का पालन करना होगा.