उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में दो लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि - AIIMS Public Relations Officer Harish Mohan Thapliyal

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है.

Rishikesh
एम्स ऋषिकेश में दो लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि

By

Published : Jul 3, 2020, 4:28 PM IST

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए गए दो पेशेंट में से एक एम्स की महिला नर्सिंग ऑफिसर हैं, जबकि दूसरा कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल का निवासी है.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सैंपलिंग में 2 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है, उन्होंने बताया कि गली नंबर 5, टिहरी विस्थापित पशुलोक ऋषिकेश निवासी एम्स संस्थान की ब्रेस्ट सर्जरी विभाग की 27 वर्षीया नर्सिंग ऑफिसर है, जिनका बीती 30 जून को एम्स ओपीडी में कोविड सैंपल लिया गया था. जो आज पॉजिटिव आई गई है. महिला बीते महीने 2 जून को रामपुर उत्तरप्रदेश से एम्स ऋषिकेश आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर महीला को एम्स में भर्ती कर दिया गया है.

पढ़े-SSB गुरिल्लों के धरने को 3,900 दिन पूरे, कहा-चीन को सबक सिखाने बॉर्डर पर भेजे सरकार

गौरतलब है ​कि इसी विभाग की एक अन्य नर्सिंग ऑफिसर बीती 29 जून को कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं, जिनका एम्स के कोविड वार्ड में उपचार चल रहा है, संक्रमित 27 वर्षीया नर्सिंग ऑफिसर बीते महीने 16 जून तक पूर्व में पॉजिटिव पाई गई अपने साथी नर्सिंग स्टाफ के साथ ड्यूटी पर रही हैं.

पढ़े-15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से

वहीं, इसी प्रकार दूसरा मामला कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल का है. कोटद्वार निवासी एक 40 वर्षीय पुरुष जो कि शरीर में दर्द की शिकायत के साथ बीती 1 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आए थे, जहां पर पेशेंट का कोविड सैंपल लिया गया था, जिसकी बृहस्पतिवार देर शाम कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद पेशेंट को कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, उन्होंने बताया कि उक्त मामलों के बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details