मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. शुक्रवार को यहां कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया, जबकि 35 लोग ठीक हो चुके हैं. मसूरी के लोगों के लिए निश्चित रूप से यह एक राहत भरी खबर है. शुक्रवार को 256 कोरोना के टेस्ट किए गए, इसमें 150 आरटीपीसीआर, जबकि 106 एंटीजन टेस्ट थे. मसूरी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 12 से घटकर 11 हो गई है. शुक्रवार को 170 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील
एसडीम मनीष कुमार ने बताया कि मसूरी में लगातार कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम हो रहा है, परंतु इससे लोगों को लापरवाह होने की जरूरत नहीं है. सभी लोगों को पूर्व की तरह ही कोविड के नियमों का पालन करते रहना है.