उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने निभाया बेटे का फर्ज, कोरोना संक्रमित महिला का किया अंतिम संस्कार

रविवार सुबह ऋषिकेश पुलिस व प्रशासन के ने करोना संक्रमण से बचाव करते हुए कोरोना संक्रमित मृतक महिला का अंतिम संस्कार करवाया

corona-infected-woman-cremated-by-police-in-rishikesh
पुलिस ने निभाया बेटे का फर्ज

By

Published : May 24, 2020, 12:26 PM IST

Updated : May 24, 2020, 1:46 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना काल में मित्र पुलिस लगातार अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ सामाजिक भूमिका भी निभा रही है. कोरोना और लॉकडाउन के नाजुक दौर में उत्तराखंड पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया है. शनिवार को ऋषिकेश एम्स में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई थी. जिसके बेटे का फर्ज निभाते हुए आज उत्तराखंड पुलिस ने इस महिला का अंतिम संस्कार किया.

रविवार सुबह ऋषिकेश पुलिस व प्रशासन के ने करोना संक्रमण से बचाव करते हुए कोरोना संक्रमित मृतक महिला का अंतिम संस्कार करवाया. इस दौरान सभी अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों ने एहतियात के तौर पर पीपीई किट पहनी हुई थी. स्वास्थ्य विभाग की तमाम दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए रविवार को कोराना संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार कर दिया.

पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालते ही एक्शन में अमित नेगी, सभी जिलों के CMO को कड़े निर्देश

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि महिला के अंतिम संस्कार के लिए पुलिस टीम के साथ वे खुद भी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने बताया मृतक महिला के पति ने उन्हें मुखग्नि दी. इस बीच सभी व्यवस्थाएं संभालने के लिए पुलिस मौके पर तैनात रही.पुलिस ने परिवार को सहयोग करते हुए तमाम निर्देशों के हिसाब से कोरोना संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार किया.

Last Updated : May 24, 2020, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details