उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश एम्स में एक कोरोना संक्रमित की मौत, उत्तर प्रदेश का था व्यक्ति - rishikesh aiims

एम्स ऋषिकेश में एक कोरोना पॉजिटिव 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. ये व्यक्ति उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ये शख्स अन्य बीमारी से भी ग्रसित था.

aiims
एम्स

By

Published : Jun 10, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 7:49 PM IST

ऋषिकेश:एम्स ऋषिकेश में एक कोरोना पॉजिटिव 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. ये शख्स उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ये व्यक्ति अन्य बीमारी से भी ग्रसित था. उसका उपचार एम्स में चल रहा था.

ऋषिकेश एम्स में एक कोरोना संक्रमित की मौत.



ऋषिकेश एम्स के नोडल अधिकारी मधुर उनियाल ने बताया कि संस्थान में भर्ती दादूपुर, नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की बुधवार सुबह मौत हो गई. यह व्यक्ति सात जून को एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में सांस संबंधित दिक्कत के कारण लाया गया था. इसे एम्स के आइसोलेशन वॉर्ड में एडमिट किया गया था. उसका कोरोना सैंपल लिया गया था. इसकी रिपोर्ट बीते सोमवार को पॉजिटिव आई थी. यह व्यक्ति भर्ती वाले दिन से ही वेंटिलेटर पर कोविड वॉर्ड में भर्ती था.

पढ़ें:रुद्रपुर: मनरेगा में सैकड़ों प्रवासियों को मिला रोजगार

समन्वय अधिकारी अपूर्वा पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत की खबर एम्स के द्वारा उनको दी गई है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए अधिकारियों से वार्ता की जा रही है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details