उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव युवक की दून अस्पताल में मौत, हुआ अंतिम संस्कार

दून अस्पताल में उत्तरकाशी के रहने वाले एक युवक की मौत हो गयी. युवक अगले दिन ट्रूनेट मशीन से जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है.

etv bharat
कोरोना संक्रमित युवक की दून अस्पताल में हुई मौत

By

Published : Jun 26, 2020, 4:55 PM IST

देहरादून:राजधानी स्थित दून अस्पताल में भर्ती उत्तरकाशी के एक युवक की मौत हो गई है. एम्स से आई जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही मृतक के माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. बता दें कि युवक को 22 जून को सांस लेने में परेशानी होने के चलते दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीपी जोशी ने बताया कि युवक को सांस लेने में हो रही दिक्कत के कारण 22 जून को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अगले दिन ट्रूनेट मशीन से जांच की गई तो पता चला कि युवक कोरोना पॉजिटिव है. परेशानी बढ़ने पर युवक को 24 जून को दून अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि युवक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी, लेकिन युवक के पिता कुछ दिनों पूर्व ही दिल्ली से उत्तरकाशी वापस लौटे थे. बताया जा रहा है कि युवक के पिता ट्रक कारोबार से जुड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें:लोगों को सता रहा जजरेड पहाड़ी का खौफ, भूस्खलन से कई लोग हो चुके हैं चोटिल

दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ खत्री के मुताबिक गुरुवार की सुबह युवक को दून अस्पताल पहुंचते ही आईसीयू में भर्ती किया गया था. लेकिन हालत खराब होने के चलते युवक ने दम तोड़ दिया. उन्होने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के तहत सुरक्षा उपायों के साथ शव का रायपुर स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details