उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. वो यूपी के नजीबाबाद से कूल्हे का इलाज कराने पहुंचा था. वहीं, जांच में बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Jul 7, 2020, 6:32 PM IST

देहरादूनःराजधानी दून में कोरोना संक्रमित एक और बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के कूल्हे का ऑपरेशन होना था. जहां ऑपरेशन से पहले उनका सैंपल लिया गया, जो पॉजिटिव निकला. जिसके बाद उनका इलाज दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था. जहां बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, यूपी के बिजनौर के नजीबाबाद के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग के कूल्हे की हड्डी टूटने की वजह से मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में कूल्हे का ऑपरेशन होने से पहले जब डॉक्टरों ने मरीज का कोरोना टेस्ट कराया तो वो कोरोना पॉजिटिव निकला. जिसके बाद निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने आनन-फानन में बुजुर्ग को दून अस्पताल रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में कोरोना 'विस्फोट', एक दिन में मिले 17 पॉजिटिव

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट और कोरोना इंचार्ज डॉक्टर अनिल खत्री के मुताबिक, बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीज पर 24 घंटे निगरानी बनाए हुई थी, लेकिन मंगलवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग मरीज अन्य कई बीमारियों से ग्रसित था. मृतक को कोरोना संक्रमित होने के अलावा हृदय रोग और डायबिटीज भी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details