देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, शहरों के बाद अब कोरोना का असर ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिला रहा है. वहीं, अब ग्रामीण इलाकों में लोगों द्वारा सरकार से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मदद की गुहार लगाई जा रही है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ता प्रकोप सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
इस मामले में मुख्य सचिव ओमप्रकाश का कहना है कि ग्रामीण अंचलों के लिए सरकार लगातार रणनीति तैयार कर रही है. वहीं पहले चरण में दुर्गम क्षेत्रों के लिए मोबाइल वैन टेस्टिंग के लिए भेजी जाएगी. जिसके बाद वहां पर लोगों की ट्रेसिंग की जाएगी और इस तरह से वहां पर प्राथमिक उपचार के लिए तमाम व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को डिप्लॉय किया जा रहा है और जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्राथमिक उपचार के लिए व्यवस्था की जाएगी.