उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपायुमो रैली में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, BJP के कई बड़े नेता थे शामिल - Corona Guidelines not followed dehradun

राजधानी देहरादून में भाजपायुमो के महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के स्वागत के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे, लेकिन इस रैली में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

युवा मोर्चा रैली देहरादून
युवा मोर्चा रैली देहरादून

By

Published : Nov 22, 2020, 1:13 PM IST

देहरादून: राजधानीमें उत्तराखंड भाजपा द्वारा गठित की गई भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के स्वागत में भव्य रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में कोरोना संक्रमण को लेकर जमकर लापरवाही बरती गई. मुख्यमंत्री की 'दो गज की दूरी है जरूरी' अपील करने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

बता दें कि, हाल ही में उत्तराखंड भाजपा ने अपने युवा मोर्चा की टीम गठित की है. वहीं देहरादून भाजपायुमो अध्यक्ष अंशुल चावला के स्वागत में देहरादून शहर में एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस बाइक रैली के दौरान कार्यकर्ताओं में कोरोना के प्रति किसी प्रकार की कोई जागरूकता नहीं देखी गई. रैली में सोशल-डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया.

भाजपायुमो रैली में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

ये भी पढ़ें:दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में लाखों नहीं सिर्फ 26 साधु करेंगे शाही स्नान, ये है वजह

जानकारी के मुताबिक, इस स्वागत बाइक रैली में केवल कोविड-19 महामारी एक्ट का उल्लंघन नहीं बल्कि परिवहन के भी तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. एक बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे. किसी ने भी मास्क और हेलमेट नहीं पहन रखा था. इतना ही नहीं यह सब सरकार के उन विधायकों के सामने हो रहा था जो कि प्रदेश की रीति नीति में अहम भूमिका निभाते हैं. देहरादून महानगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंशुल चावला के स्वागत में आयोजित की गई इस रैली में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा सहित देहरादून की कई विधानसभाओं के विधायक मौजूद थे. जिनमें खजान दास और गणेश जोशी जैसे कई वरिष्ठ नेता भी इस रैली में मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details