देहरादून: गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने 'हर गांव कोरोना मुक्त अभियान' की शुरुआत कर दी है. जिसके तहत प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और केदारनाथ पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले सेवानिवृत्त कर्नल कोठियाल ने कोरोना व अन्य बीमारियों में जरूरी उपकरणों से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर गढ़वाल और कुमाऊं के लिए रवाना किया.
आम आदमी पार्टी के धर्मपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने इन सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाई और प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए रवाना किया. इन वाहनों में हजारों किटों को अलग-अलग जिलों और गांवों के लिए भेजा गया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से तैयार की गई इन किटों को अभियान के तहत गांवों में रह रहे जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा.
पढ़ें-ब्लैक फंगस के मरीजों और बच्चों के लिए बनाया अलग वार्ड, ये है सुविधा