देहरादून:कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड-19 जांच रिपोर्ट में गड़बड़झाला खूब चर्चाओं में रहा. एक बार फिर से दून मेडिकल कॉलेज से ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसने अब कोरोना जांच को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला 25 मई को एक रिपोर्ट के पॉजिटिव से निगेटिव किए जाने से जुड़ा है, आइये आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला...
दून मेडिकल कॉलेज में सीएमएस डॉक्टर केसी पंत की सतर्कता ने एक ऐसा मामला सामने लाया है जो प्रदेश में कोविड-19 की रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग और सरकार के सामने कई सवाल खड़े करने वाला है. दरअसल, दून मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर की शिकायत पर कॉलेज के सीएमएस ने जब एक कोविड-19 जांच रिपोर्ट को बारीकी से देखा तो पता चला कि उक्त रिपोर्ट को फर्जी तरह से तैयार किया गया था.
पढ़ें-मेडिकल स्टोर संचालक ने गोली मारकर की आत्महत्या, नुकसान से था परेशान
दरअसल, दून मेडिकल कॉलेज में ही एक साल पहले तक तैनात चिकित्सक ने अस्पताल के सीएमएस डॉ. केसी पंत को शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि उनके पास एक रिपोर्ट पहुंची है जिस पर उनके हस्ताक्षर दिखाई दे रहे हैं, जबकि वह 1 साल पहले ही यहां से त्यागपत्र दे चुके हैं.