देहरादून: कोरोनाकाल में हर तबके पर असर पड़ रहा है चाहे वो नौकरीपेशा करने वाले हो या व्यापारी. कोरोना से डरे लोग अब बाहर निकलने से कतराते हैं. इसका साफ असर बाजारों में देखा जा सकता है. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन में काफी छूट दे दी गई है, लेकिन अभी भी लोग बाजारों और अन्य जगह पर जाने से बचते हैं. ऐसे में व्यापारियों के लिए उनका व्यापार चलाना मुश्किल साबित हो रहा है.
आइये जानते हैं ईटीवी भारत के जरिए शहर के रिटेल कपड़ा व्यापारियों की स्थिति. गौरतलब है कि राजधानी देहरादून में लगभग 2 हजार से अधिक छोटी-बड़ी रिटेल कपड़ों की दुकाने हैं. जिससे करीब 6 से 7 हजार परिवार का भरण-पोषण होता है. इसमें सबसे अधिक 300 रिटेल कपड़ों की दुकाने शहर के सबसे पुराने और जाने-माने पलटन बाजार में हैं. जहां से हर आम और खास खरीदारी करना पसंद करता है.
ऐसे में पलटन बाजार पहुंचकर जब ईटीवी भारत ने यहां के कुछ रिटेल कपड़ा व्यापारियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वे अनलॉक के बाद से ही अपनी दुकानें खोले बैठे हैं, लेकिन कोरोना का कहर लोगों के मन में कुछ इस कदर है कि लोग अभी भी कपड़ों की खरीददारी करने से परहेज कर रहे हैं. व्यापारियों ने कहा कि स्थिति कुछ यह है कि पूरे दिन में महज 2 से 3 ग्राहक ही उनकी दुकान का रुख करते हैं.
ये भी पढ़ें:CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल CEO को लिखा पत्र, उत्तराखंड में निवेश का दिया न्योता
शहर के रिटेल कपड़ा व्यापारियों को हो रहे भारी नुकसान के पीछे कई अन्य वजह भी हैं. इनमें से एक है पलटन बाजार में चल रहा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कार्य. पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्य के चलते पलटन बाजार में जगह-जगह सड़कें खोद दी गई है. जिसकी वजह से बारिश के मौसम में लोगों को पलटन बाजार का रुख करने में खासी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.