उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: अरबों का महाकुंभ करोड़ों में सिमटा - हरिद्वार महाकुंभ के विकास कार्य

कोरोना से पहले हरिद्वार महाकुंभ में विकास कार्यों के लिए करीब चार हजार करोड़ रुपए के बजट का रोड मैप तैयार किया गया था, लेकिन कोरोना की वजह से महाकुंभ का दायरा भी सीमित कर दिया गया है. ऐसे में सूत्रों की मानें तो महाकुंभ को ये बजट अब 800 करोड़ के आसपास किया गया है.

Mahakumbh
Mahakumbh

By

Published : Dec 14, 2020, 3:40 PM IST

देहरादून:अगले साल धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार जोर-शोर से जुटी हुई है. सरकार की कोशिश है कि महाकुंभ 2021 से पहले स्थाई और अस्थाई कार्यों को पूरा किया जा सके. ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार दिक्कत न हो, लेकिन कोरोना ने हरिद्वार महाकुंभ 2021 की तैयारियों को सीमित कर दिया है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस हरिद्वार महाकुंभ के लिए पहले चार हजार करोड़ रुपए की योजना तैयार की गई थी वो अब सिमटकर आठ सौ करोड़ रुपए की ही रह गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना की स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं में आने वाला खर्च 800 करोड़ रुपए तक सिमट गया है. क्योंकि परंपरागत मेला स्थान को ही मेला क्षेत्र बनाया गया है. ऐसे में अब राज्य सरकार का मुख्य फोकस महाकुंभ को कोरोना मुक्त रखना है. लिहाजा, राज्य सरकार मौजूदा समय में दो रणनीतियों पर काम कर रही है.

पढ़ें-कृषि कानूनों पर BJP करेगी प्रदेश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, गिनाएगी लाभ

पहली रणनीति कुंभ मेले के शाही स्नानों में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए व्यवस्था करना. यानी कुंभ में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाना. साथ ही कोरोना की वैक्सिन अगर उपलब्ध हो जाती है तो महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देने की रणनीति भी है.

यही नहीं विपक्षी दल महाकुंभ 2021 की तैयारियों पर लगातार सवाल खड़े करता रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कई बार कुंभ की तैयारियों पर सवाल खड़े कर चुके हैं. हरदा का आरोप है कि सरकार अस्थाई कार्यों पर फोकस कर रही है, लेकिन महाकुंभ के स्थायी निर्माण कार्यों पर तो ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, सरकार यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि 31 जनवरी तक सभी स्थाई कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details