उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में एक हफ्ते के लिए बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू, CM ने दिए संकेत

प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने इस बात के संकेत दिये हैं.

corona-curfew-will-increase-for-a-week-in-uttarakhand
उत्तराखंड में एक हफ्ते बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू!

By

Published : May 16, 2021, 7:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार विभिन्न गाइडलाइन जारी करती रही है. इसी कड़ी में सरकार अब कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अगले एक हफ्ते के लिए कर्फ्यू बढ़ने के संकेत दे दिए हैं.

राज्य सरकार ने 10 मई को प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए थे, इसके बाद से ही 18 मई तक प्रदेश में कर्फ्यू जारी है. ऐसे में लोगों में इस बात को लेकर सवाल है कि अब 18 मई के बाद क्या एक बार फिर सरकार कर्फ्यू लगाने जा रही है. इसी को लेकर जब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में संकेत देते हुए कहा कि सरकार आने वाले एक हफ्ते तक कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है.

पढ़ें-आज कोरोना के 5654 नए मामले मिले, 198 ने हारी जंग, 4806 हुए स्वस्थ

सरकार की तरफ से करीब-करीब तय कर लिया गया है कि राज्य में 18 मई के बाद एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा को आगे बढ़ाया जाएगा. बता दें कि 17 मई को मुख्यमंत्री इस संबंध में मंत्रियों से बातचीत करेंगे. राज्य के हालातों को देखते हुए ही आगे का फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details