उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 10 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें सरकार ने क्‍या दी छूट - उत्तराखंड में 10 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड में एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है.

corona-curfew-extended-till-august-10-in-uttarakhand
उत्तराखंड में 10 अगस्त तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

By

Published : Aug 2, 2021, 10:19 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को राज्य सरकार ने अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. प्रदेश में संक्रमण के काम होते आंकड़ों के बावजूद सरकार ने तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए कर्फ्यू को जारी रखने का निर्णय लिया है. अब प्रदेश में 10 अगस्त तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा.

प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लेकर शासन की तरफ से जारी एसओपी में इसे एक हफ्ते आगे बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत अब राज्य में 10 अगस्त सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू प्रभावी रहेगा, हालांकि इस दौरान पूर्व में कोविड को लेकर दी गई छूट जारी रहेगी.

पढ़ें-कांग्रेस की डूबती नैया बचाने को हरदा का हिंदू-मुस्लिम कार्ड, बलूनी ने दिया जवाब

बता दें कि प्रदेश सरकार की तरफ से लोगों को अधिकतर मामलों में छूट देने की कोशिश की गई है. यहां तक कि हाल ही में 2 डोज लगाने वाले यात्रियों को 15 दिन के बाद प्रदेश में दाखिल होने की छूट दी गई है. ऐसे यात्रियों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी.

पढ़ें-Uttarakhand में 15 महीने बाद खुले स्कूल, दोस्तों से मिले तो खिले छात्रों के चेहरे

उधर जिलाधिकारी को यह पावर दी गई है कि वह ग्राम पंचायत, क्षेत्रों में समय अवधि को लेकर शिथिलता से जुड़ा फैसला खुद ले सकते हैं. प्रदेश में विवाह समारोह में 50 लोगों को आरटी-पीसीआर या रैपिड टेस्ट की नfगेटिव रिपोर्ट के साथ शामिल होने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी जाएगी.

पढ़ें-चमोलीः भूस्खलन से थराली-देवाल वाण मोटर मार्ग बंद, 46 गांव की आबादी 'कैद'

जरूरी जानकारी यह है कि प्रदेश से बाहर के लोगों को राज्य में आने के लिए स्मार्ट सिटी के वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराना जरूरी होगा. कुल मिलाकर कोरोना कर्फ्यू का समय एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है और बाकी सभी नियमों को पूर्व की भांति ही रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details