देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग से अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार डॉक्टर की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव निकला. आरोपी डॉक्टर को पीपीई किट पहनाकर आज न्यायालय में पेश किया गया. साथ ही रिपोर्ट आने के बाद थाना प्रेमनगर को सैनिटाइज कराया जा रहा है. वहीं, इस सूचना के बाद प्रेमनगर क्षेत्र के व्यापारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि, डॉक्टर के क्लीनिक में आने जाने वालों का सिलसिला दिनभर चलता रहता था.
थाना प्रेम नगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि कल देर शाम नाबालिग से अश्लील हरकत और रेप का प्रयास करने के आरोप में डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया था. आज पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश करने से पहले पीपीई किट पहनाकर सुबह मेडिकल कराया गया. जिसमें आरोपी डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस द्वारा रिपोर्ट आने के बाद पीड़िता के परिवार को भी इसकी सूचना दे दी गई है.