ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है, जिसमें संस्थान के दो नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल हैं. जबकि दो लोग स्थानीय और अन्य दो उत्तरप्रदेश के मूल निवासी हैं. संस्थान की ओर से सभी कोविड पॉजिटिव पेशेंट के बावत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है.
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सैंपलिंग में 6 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्होंने बताया कि शिवाजीनगर गली नंबर 9 निवासी एक 22 वर्षीय युवती जो कि एम्स में कोविड आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत है, बुखार होने के कारण बीती 20 जून को ओपीडी में जांच के लिए आई थी, जहां इनका कोविड सैंपल लिया गया था. 20 जून को पहला सेंपल नेगेटिव आया था, जबकि 26 जून को लिया गया दूसरे कोविड सैंपल की रिपोर्ट सोमवार देर शाम पॉजिटिव आई है.
पढ़े-उत्तराखंड: अनलॉक के बाद शुरू होगी फिल्मों की शूटिंग, फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी पहाड़ का खूबसूरती
इसी प्रकार भरत विहार, ऋषिकेश निवासी एम्स संस्थान की एक अन्य 26 वर्षीय नर्सिंग ऑफिसर जिनका बीती 26 जून को ओपीडी में कोविड सैंपल लिया गया था, जो कि पॉजिटिव पाया गया है, इसी प्रकार तीसरा मामला चांदपुर बिजनौर, उत्तरप्रदेश निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीती 26 जून को पीलिया की शिकायत के साथ एम्स कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में पीलिया की जांच के लिए आए थे, जिनका कोविड सैंपल लिया गया था, जो आज पॉजिटिव पाई गई है.