उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: एक ही परिवार के 4 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि, प्रशासन में हड़कंप

एम्स ऋषिकेश में रविवार को एक ही परिवार के चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ये सभी ​टिहरी विस्थापित क्षेत्र पशुलोक ऋषिकेश के निवासी हैं.

ऋषिकेश में कोरोना की पुष्टी
ऋषिकेश में कोरोना की पुष्टी

By

Published : Jun 22, 2020, 6:46 AM IST

ऋषिकेश:कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. एम्स ऋषिकेश में रविवार को एक ही परिवार के चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ये सभी ​टिहरी विस्थापित क्षेत्र पशुलोक ऋषिकेश के निवासी हैं. परिवार का मुखिया 34 साल का व्यक्ति एम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लैब अटेंडेंट है. बताया जा रहा है कि 18 जून को परिवार के साथ दिल्ली से ऋषिकेश लौटने के बाद सभी लोग होम क्वारंटाइन में थे.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि लैब अटेंडेंट को बुखार की शिकायत होने पर वह 20 जून को एम्स की ओपीडी पहुंचा. इसके बाद कोरोना की जांच हेतु एम्स में इनके परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल भी लिये गये थे. उन्होंने बताया कि लैब अटेंडेंट को उसी दिन कोविड आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर दिया गया था. शनिवार देर शाम लैब अटेंडेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि, परिवार के अन्य तीन लोगों की रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में वो भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.

पढे़ें-उत्तराखंड: लॉकडाउन की मार से उबरेगा MSME सेक्टर? जानिए एक्सपर्ट की राय

इनमें लैब अटेंडेंट की पत्नी, बेटा और एक बेटी शामिल है. इन सभी कोरोना पॉजिटिव को एम्स के कोविड वॉर्ड में एडमिट कर दिया गया है, जहां इनका उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details