उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खतरे की घंटी! फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, देहरादून में आए 62 केस - Uttarakhand Health Department

देहरादून में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने (dehradun covid case) लगी है. इनमें देहरादून और आसपास के जिले भी शामिल हैं. चिकित्‍सकों का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतनी है और लोगों को गाइडलाइन का पालन करना होगा.

dehradun
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 15, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 12:51 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून समेत राज्य के सभी जिलों में फिर से कोरोना का ग्राफ (dehradun covid case) बढ़ने लगा है. इसके साथ ही लोग कोरोना नियमों की गाइडलाइन भूल गए हैं. क्योंकि बाजारों में अधिकतर लोगों के चेहरों से मास्क गायब हैं.

बीते 24 घंटे में कोरोना के 1501 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई और 8 जिलों में 99 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 62 संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जो चौकाने वाले आंकड़े हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सकों ने भी लोगों से अपील की है कि यदि खांसी जुखाम बुखार जैसे लक्षण हों तो अपना निशुल्क आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट करा लेना चाहिए.

पढ़ें-उत्तराखंड में अब तक लगीं 11 लाख से ज्यादा RTI, जानें कौन विभाग और जिले हैं अव्वल

दून अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट (medical superintendent of doon hospital) डॉ. केसी पंत के मुताबिक अस्पताल में पहुंच रहे सर्दी जुखाम बुखार के सभी मरीजों की कोरोना जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति लोग लापरवाह हो गए हैं और बचाव पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में लोग बीमारी को हल्के में लेने लगे हैं, जिससे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. डॉक्टर केसी पंत के मुताबिक यदि जांच रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो साइकोलॉजिकल और फिजिकल ट्रॉमा के लक्षण 3 या 4 दिन में ठीक हो जाएंगे.

मॉनसून में बढ़ी मरीजों की संख्या: बरसात के मौसम में लोग बीमार हो रहे हैं और अस्पताल की ओर रुख कर रहे हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक पानी से संबंधित बीमारियां बारिश के मौसम में आम हो गई हैं. इससे इंफेक्शन डायरिया, उल्टी, टाइफाइड और पीलिया जैसे केस बढ़ रहे हैं. इसके अलावा बरसात में पानी रुकने से मलेरिया और डेंगू की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं. जिसके लिए लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है.

Last Updated : Jul 15, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details