देहरादून: एक बार फिर से प्रदेश में कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. गुरुवार को प्रदेश के 8 जिलों में 100 लोग संक्रमित पाए गए. एक ही दिन में 100 मरीजों को मिलने के बाद चिकित्सकों ने भी इसे अलर्ट बताया है.
दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट और कोविड नोडल अधिकारी डॉ. एनएस खत्री ने बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को पूर्व की भांति कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को एक ही दिन में 100 मरीज मिलना अलर्ट की बात है. वहीं, देहरादून जिले में 20 मरीजों में ही कोरोना की पुष्टि हुई है.
उत्तराखंड में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार ये भी पढ़ें:कुमाऊं की ऐपण लोककला का मुरीद हुआ मिनिस्ट्री ऑफ लेबर, दिया 300 बैग का ऑर्डर
डॉक्टर खत्री का कहना है कि देश के पांच राज्यों में कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना का नया स्ट्रेन चिंता का विषय है. उत्तराखंड में पहले से ही अलर्ट जारी हो चुका है, ऐसे में 5 राज्यों से आने वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है. ताकि उनको स्क्रीन आउट करके आईडेंटिफाई किया जा सके.
बृहस्पतिवार को प्रदेश में कोरोना मरीजों में फिर तेजी देखने को मिली है. जिले में 100 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें नैनीताल में सर्वाधिक 55 मरीज मिले हैं. संक्रमण में तेजी आने के बाद चिकित्सकों ने भी आम जनमानस से पूर्व की भांति सावधानी बरतने की सलाह दी है.