उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवाओं के धैर्य की 'परीक्षा' ले रहा कोरोना, कैंपस प्लेसमेंट के बाद भी नहीं मिली नौकरी

लॉकडाउन के पहले तक जिन-जिन छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है, उनके माथे पर अब चिंता की लकीरें पड़ने लगी है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jul 22, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 12:47 PM IST

देहरादून: कोरोना की सबसे ज्यादा मार युवाओं पर पड़ी है. कोरोना की वजह जहां पहले ही संस्थाएं कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रहा है तो वहीं नौकरी की आस में बैठे युवाओं के सपने भी टूटते जा रहे है. हम बात रहे उन छात्र-छात्राओं की जो इसी साल कॉलेज से पास आउट हुए हैं. जिनका इसी साल के शुरुआत में कैंपस प्लेसमेंट तो हो गया था, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन की वजह वे अब ज्वाइनिंग नहीं कर पा रहे हैं.

युवाओं के धैर्य की 'परीक्षा' ले रहा कोरोना.

देहरादून में एक निजी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ राकेश शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन से पहले उनके यहां अलग-अलग स्ट्रीम्स से जुड़े 250 से 300 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हुआ था. लॉकडाउन से पहले कई छात्रों ने ज्वाइन भी कर लिया था. इसके अलावा कुछ नामी कंपनियों के इंटरव्यू लॉकडाउन के दौरान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए. जिनके लिए छात्र-छात्राओं का चयन भी कर लिया गया था. जिनकी ज्वाइनिंग अप्रैल से लेकर जुलाई महीने के बीच में होनी थी, लेकिन लॉकडाउन ने उनके सपना पर पानी फेर दिया. क्योंकि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से उनकी अभीतक ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है. ऐसे में युवाओं को अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है.

पढ़ें-कोरोना ने त्रिवेंद्र सरकार के 'सपनों' पर भी फेरा पानी, सरकारी नौकरियों पर 'ग्रहण'

ऐसा ही कुछ कहना है मोथरोवाला स्थित दून विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. मंद्रवाल का. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से इसी साल पास आउट हुए छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है. कई छात्रों की साल के शुरू में ही प्लेसमेंट हो गई थी, लेकिन अभीतक उन्हें ज्वाइनिंग नहीं मिली है.

मसूरी रोड पर स्थिति आईएमएस कॉलेज के छात्र भी इन दिनों इसी दुविधा से गुजर रहे हैं. डीन डॉ. स्वाति बिष्ट ने बताया कि उनके कॉलेज के काफी छात्र की ज्वाइनिंग लॉकडाउन से पहले ही हो गई थी, लेकिन जो छात्र रह गए थे वे कंपनियों की कॉल का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे भी नौकरी पर जा सके.

Last Updated : Jul 23, 2020, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details