उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट का नैसर्गिक सौन्दर्य खींच लाया था PM और बेयर ग्रिल्स को यहां, इस बार ये होगा खास

उत्तराखंड का कॉर्बेट नेशनल पार्क इस सीजन के लिए अब जल्द ही खुलने जा रहा है. इस बार कॉर्बेट की जंगल सवारी लोगों के लिए नए अहसास से भरी होगी. जिसके लिए वन महकमा तैयारियों में जुटा हुआ है.

15 अक्टूबर से कर सकेंगे कॉर्बेट जर्नी.

By

Published : Oct 11, 2019, 12:08 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 1:07 PM IST

देहरादून:प्रदेश का कॉर्बेट नेशनल पार्क जल्द ही खुलने जा रहा है. लेकिन इस बार कॉर्बेट की जंगल सवारी सैलानियों को नया अहसास दिलाएगी. जिसके लिए वन महकमा तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं हर साल कॉर्बेट पार्क का दीदार करने के लिए देश-विदेश से कई सैलानी यहां पहुंचते हैं. आइये आपको बताते हैं कि कॉर्बेट की इस सफारी में इस बार क्या है खास.

15 अक्टूबर से कर सकेंगे कॉर्बेट जर्नी.

ये कॉर्बेट नेशनल पार्क की खूबसूरती ही है कि हॉलीवुड से बेयर ग्रिल्स और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां खींच लाई थी. डिस्कवरी के बेहद चर्चित कार्यक्रम 'Man vs Wild' के एक एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ काफी देर एडवेंचर करते नजर आए थे. कार्यक्रम को देश-विदेश के लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया. वहीं कॉर्बेट पार्क में बढ़ी टाइगर की संख्या कॉर्बेट पार्क को रोमांच और सफारी के लिए पहले पायदान पर रखता है. रोमांच की इसी दुनिया में कॉर्बेट नेशनल पार्क के गेट 15 अक्टूबर से खुल जाएगा. वहीं आपको प्रकृति के इस खूबसूरत दुनिया में रात बितानी है तो थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि इसकी अनुमति 15 नवंबर से ही मिलेगी.

यह भी पढ़ें:RTO कर्मचारी के घर लूट मामले में पुलिस जल्द करेगी मुकदमा दर्ज

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कॉर्बेट के अधिकारियों के साथ-साथ फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस सीजन के लिए कॉर्बेट की जर्नी को पहले से बेहतर और सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण नियम बनाए गए हैं, जो कुछ इस तरह से हैं.

  • अब ग्राहक कर सकतें हैं कॉर्बेट के लिए ऑनलाइन बुकिंग.
  • अब देशी और विदेशी पर्यटकों के बीच कोई अंतर नहीं होगा, सभी को प्रकृति प्रेमी की नजर से देखा जाएगा.
  • पहले देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए अलग-अलग नियम थे, लेकिन अब दलालों की मनमानी पर लगाम लगेगी.
  • 15 नवंबर से शुरू होने वाली नाइट स्टे सफारी के लिए सभी तैयारियां जोरों पर हैं.
  • इस बार पखरों गेट होगा विशेष आकर्षण, इस गेट के खुलने से कई फायदे होंगे.
  • कॉर्बेट की साइट पर पखरों गेट को किया जाएगा हाइ लाइट.

कॉर्बेट पार्क को सुगम बनाने की दिशा में पिछले साल उत्तराखंड वन विभाग के हाथ कॉर्बेट के दूसरे पखरों गेट के रूप में एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी. कॉर्बेट के दूसरे छोर कोटद्वार की ओर से पड़ने वाले पखरों गेट कॉर्बेट आने वालों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि पाखरों गेट खुलने से कॉर्बेट की दूरी देश की राजधानी दिल्ली से मात्र 200 किलोमीटर हो गई है. वहीं देहरादून एयरपोर्ट से 1.50 घंटे का सफर है. आस-पास के बड़े रेलवे स्टेशन जैसे कि हरिद्वार, नजीबाबाद रेलवे स्टेशनों से घंटे भर के भीतर पाखरों गेट के जरिए कॉर्बेट में प्रवेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:कोर्ट से समन मिलने पर 35 वर्षीय व्यक्ति ने गोली मारकर की आत्महत्या

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने यह भी कहा कि इस सीजन में कॉर्बेट जर्नी के अहसास को सुगम और सुखद बनाने के लिए एनआईसी से मिलकर कॉर्बेट की वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है. जिस पर आसानी से कोई भी कहीं से भी ऑनलाइन बुकिंग करवा सकता है. वहीं इस वेबसाइट पर पाखरों गेट को हाई लाइट किया जाएगा.

Last Updated : Oct 11, 2019, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details