उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों की आय दोगुना करने के लिए सरकार की नई पहल, अब हर जिले में लगेगा सहकारी मेला - उत्तराखंड न्यूज

अब तक सहकारिता विभाग केवल देहरादून में ही सहकारिता मेला का आयोजन करवाता था. देहरादून में सहकारिता मेले का आयोजन बड़े स्तर किया जाता है, लेकिन अब विभाग सभी जिलों में सहकारी मेले के आयोजन करेंगे.

सहकारी विभाग की बैठक

By

Published : Nov 4, 2019, 7:26 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सहकारिता विभाग इस साल से हर जिले में एक एक सहकारिता मेला लगाने जा रहा है. सोमवार को विधानसभा में हुई सहकारिता की बैठक में यह निर्णय लिया गया. सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इससे प्रदेश के ऑर्गेनिक और घरेलू उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा जिससे किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य में सहायता मिलेगी.

उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को विधानसभा में सहकारिता विभाग की बैठक ली. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश की सभी जिलों में एक-एक सहकारिता मेला लगेगा. जिसकी शुरुआत इसी साल से की जाएगी.

पढ़े- दून के एक अस्पताल में फिर बदला गया बच्चा, CCTV फुटेज से खुली पोल

इन मेलों में ऑर्गेनिक खेती से जुड़े किसानों के घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष जोर दिया जाएगा. जिलों में लगने वाले यह सहकारिता मेले एक-एक सप्ताह के होगे. मेलों में सहकारिता विभाग को भी शामिल किया जाएगा.

अब हर जिले में लगेगा सहकारी मेला

गौरतलब हो कि अब तक सहकारिता विभाग केवल देहरादून में ही सहकारिता मेला का आयोजन करवाता था. देहरादून में सहकारिता मेले का आयोजन बड़े स्तर किया जाता है, लेकिन अब विभाग सभी जिलों में सहकारी मेले के आयोजन करेंगे.

पढ़ें-कुदरत ने किया बदरी विशाल का श्रृंगार, बर्फ की सफेद चादर से ढकी चोटियां

सहकारी मंत्री रावत के मुताबिक इस मेलों का उद्देश्य किसानों की आय को दोगुनी करना है. उन्होंने कहा कि जिलों में लगने वाले इन मेलों में हमारे प्रदेश के लाखों किसान भाग लेंगे और इन मेलों में अन्य राज्यों से भी एक-एक स्टॉल लगाने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details