उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 13 जिलों में सहकारिता विभाग शून्य ब्याज पर लगाएगा 683 मेले - देहरादून न्यूज

राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सहकारिता के आला अधिकारियों और डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के 9 चेयरमैन की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि बैंक 0% ब्याज पर लाखों किसानों, हजारों महिला समूह को पूर्व की भांति ऋण वितरण करने के लिए 683 मेले आयोजित करेगा.

Cooperative department
Cooperative department

By

Published : Sep 16, 2021, 12:03 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड केसहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सहकारिता मुख्यालय भवन में सहकारिता के आला अधिकारियों और डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के 9 चेयरमैन की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि 6 अक्टूबर को श्राद्ध पक्ष खत्म होने के बाद 10 अक्टूबर से ऋण वितरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. इसके लिए अफसर पूरी तैयारियां कर लें.

उन्होंने कहा कि बैंक 0% ब्याज पर लाखों किसानों, हजारों महिला समूह को पूर्व की भांति ऋण वितरण करने के लिए 683 मेले आयोजित करेगा. प्रदेश के सभी 13 जिलों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 0% ब्याज पर ऋण मेले का उद्घाटन करेंगे और 670 मेलों का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक, क्षेत्रीय सांसद, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन, ब्लॉक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधि करेंगे. न्याय पंचायत स्तर पर लगने वाले इन 0% ऋण मेलों में लोग ऋण लेकर स्वरोजगार कार्यक्रम चलाएंगे. यह ऋण वितरण कार्यक्रम दिसंबर तक चलाया जाएगा.

गौरतलब है कि, सहकारिता विभाग ने फरवरी माह में 0% ऋण पर विभिन्न जगह मेले लगाए थे, जिसमें 5 लाख किसानों ने 0% ब्याज पर कोऑपरेटिव बैंक व पैक्स समितियों से ऋण लिया था. जिस पैसे से वह अपना स्वरोजगार कर रहे हैं. किसानों और महिलाओं के लिए कोऑपरेटिव बैंक व समितियों की यह लाभकारी योजना है.

सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने कहा कि 17 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास से समस्त डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की नई एटीएम वैन की शुरुआत मुख्यमंत्री करेंगे. कोरोना काल में बैंकों की एटीएम वैन ने लोगों को बहुत सहूलियत दी थी. खासकर ग्रामीण अंचलों में. इस मौके पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत सहकारिता सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, निबंधक आनंद स्वरूप, 9 डीसीबी चेयरमैन ने समाचार पत्रिका, सहकारिता दर्पण, जो हर तीसरे माह प्रकाशित किया जाएगा का लोकार्पण किया. सहकारिता दर्पण में उत्तराखंड सहकारिता विभाग की प्रमुख 15 योजनाओं का सचित्र जिक्र किया गया है.

पढ़ें:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन आज, ऐसे की दिन की शुरुआत

डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता विभाग ने पिछले साढ़े 4 सालों में लोक हितकारी योजनाएं चलाई हैं. जिसका लाभ लोगों को अब मिलने जा रहा है. इस अवसर पर सहकारिता सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, निबंधक सहकारिता समितियां आनंद स्वरूप, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन टिहरी गढ़वाल सुभाष रमोला, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक उत्तरकाशी के चेयरमैन विक्रम सिंह रावत, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक देहरादून के चेयरमैन अमित शाह मोजूद थे.

इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक हरिद्वार के चेयरमैन प्रदीप चौधरी, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक पौड़ी गढ़वाल कोटद्वार के चेयरमैन नरेंद्र सिंह, डीसीबी अल्मोड़ा चेयरमैन ललित लटवाल, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक पिथौरागढ़ के चेयरमैन मनोज सावंत, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक उधम सिंह नगर के चेयरमैन योगेंद्र सिंह रावत, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक चमोली के चेयरमैन गजेंद्र रावत, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, अपर निबंधक आनंद शुक्ला, उप निबंधक नीरज बेलवाल, उप निबंधक एमपी त्रिपाठी, उप निबंधक रामिन्द्री मंद्रवाल, उप निबंधक मान सिंह सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details