देहरादून:थाना रायपुर क्षेत्र में एक जमीन पर हो रहे कार्य को नगर निगम ने रुकवा दिया है. बताया जा रहा है कि भू-माफिया नगर निगम की जमीन पर कब्जा करके बेधड़क नाली तोड़ने का काम कर रहा था. नगर निगम ने मामले के तूल पकड़ते ही काम रुकवाया दिया. नगर आयुक्त ने बताया कि जमीन नगर निगम की है या नहीं ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन, रायपुर विधायक और क्षेत्रीय पार्षद की शिकायत के बाद जमीन पर हो रहा काम रुकवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि अगर जांच में सामने आया कि वो नगर निगम की जमीन है तो संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
दरअसल, 4 मई को रायपुर क्षेत्र के सिद्ध विहार क्षेत्र में सड़क पर पुल निर्माण हो रहा था. क्षेत्रीय सभासद पूजा नेगी ने रायपुर विधायक उमेश काऊ को इसकी जानकारी दी. विधायक उमेश काऊ और उनके समर्थक मौके पर पहुंचे. इस दौरान होटल संचालक दीपक नेगी से जमीन को लेकर विधायक और उनके समर्थकों की कहासुनी हो गई.