उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्स चोरी को लेकर पर्यटक और स्थानीय लोगों में मारपीट, पुलिस ने कराया समझौता

कार्निवल सिनेमा हॉल के पास पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच पर्स चोरी को लेकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों के लोग चोटिल हुए.

दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Jul 2, 2019, 6:18 AM IST

Updated : Jul 2, 2019, 7:17 AM IST

मसूरीःसोमवार को देर शाम अंबेडकर चौक के पास कार्निवल सिनेमा हॉल से बाहर निकलते हुए एक पर्यटक की जेब से पर्स निकलने को लेकर हंगामा हो गया. पर्यटक द्वारा उसके आगे चल रहे युवक को रोककर उसकी तलाशी करने की बात कही जिसका विरोध करने पर युवक और पर्यटक के बीच जमकर गाली-गलौज और हाथापाई हो गई.

जिसमें पर्यटक के साथ युवक को हल्की चोट आईं. वहीं सिनेमा ऑल के पास हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई. जहां पर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे को गलती का एहसास करने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

दिल्ली से आये पर्यटक शेखर अरोड़ा, हेमंत मोहित, अमित राज बांगा और सुमित चावला ने बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ सिनेमा हॉल में कबीर फिल्म देखकर बाहर निकल रहे थे. तभी उन्हें महसूस हुआ कि उनकी जेब से किसी ने पर्स निकाल लिया है और उनके द्वारा उनके आगे तेजी से चल रहे युवक को रोककर उससे तलाशी देने को कहा तो वह भड़क गया.

उसने उनके साथ गाली-गलौज व हाथापाई की. उन्होंने बताया कि युवक के साथ कुछ और लोग शराब के नशे में सिनेमा हॉल के बाहर एकत्रित होने लगे जिसके बाद उन्होंने तत्काल 100 फोन नंबर पर कॉल कर पुलिस को मदद के लिए बुलाया गया परंतु जब तक पुलिस पहुंची तब तक कुछ स्थानीय युवकों ने उनके साथ जमकर मारपीट की.

शराब के नशे में युवक गिर गया और जमीन से टकरा गया जिससे उसके मुंह पर हल्की चोट आई. उन्होंने कहा कि उनके पैसे कम थे परंतु कई कीमती कागजात हैं जिसको लौटा देने की बात वह कर रहे थे

परंतु युवक ने उनकी एक न सुनी और उन पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि कुछ देर बाद उनका पर्स पास में ही जमीन पर गिरा हुआ मिल गया इससे साफ है कि युवक द्वारा निकाला गया.

पर्यटक और स्थानीय लोगों में मारपीट

यह भी पढ़ेंः अनाज मंड़ी के मुंशी से 8 लाख की लूट, एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दूसरा फरार

स्थानीय युवक नीरज पुत्र गजेंद्र दत्त ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ कबीर फिल्म देख कर लौट रहा था कि कुछ पर्यटकों ने उसे रोककर उस पर पर्स चोरी करने का आरोप लगाया और उसके साथ अभद्रता करने लगे. साथ ही जबरदस्ती चेकिंग करने लगे जिसका उसने विरोध किया.

उसके बाद पर्यटकों ने उसके साथ गाली-गलौज और हाथापाई कर दी. उन्होंने कहा कि हाथापाई में उसे काफी चोट आईं हैं. कोतवाली में पहुंचने के बाद दोनों ही पक्षों द्वारा तहरीर नहीं दी गई.

कुछ देर रुकने के बाद दोनों ही पक्षों में आपसी समझौता हो गया. पुलिस को लिखित समझौता देते हुए लिखा कि उनको किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करनी है.

Last Updated : Jul 2, 2019, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details