मसूरीःसोमवार को देर शाम अंबेडकर चौक के पास कार्निवल सिनेमा हॉल से बाहर निकलते हुए एक पर्यटक की जेब से पर्स निकलने को लेकर हंगामा हो गया. पर्यटक द्वारा उसके आगे चल रहे युवक को रोककर उसकी तलाशी करने की बात कही जिसका विरोध करने पर युवक और पर्यटक के बीच जमकर गाली-गलौज और हाथापाई हो गई.
जिसमें पर्यटक के साथ युवक को हल्की चोट आईं. वहीं सिनेमा ऑल के पास हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई. जहां पर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे को गलती का एहसास करने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया.
दिल्ली से आये पर्यटक शेखर अरोड़ा, हेमंत मोहित, अमित राज बांगा और सुमित चावला ने बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ सिनेमा हॉल में कबीर फिल्म देखकर बाहर निकल रहे थे. तभी उन्हें महसूस हुआ कि उनकी जेब से किसी ने पर्स निकाल लिया है और उनके द्वारा उनके आगे तेजी से चल रहे युवक को रोककर उससे तलाशी देने को कहा तो वह भड़क गया.
उसने उनके साथ गाली-गलौज व हाथापाई की. उन्होंने बताया कि युवक के साथ कुछ और लोग शराब के नशे में सिनेमा हॉल के बाहर एकत्रित होने लगे जिसके बाद उन्होंने तत्काल 100 फोन नंबर पर कॉल कर पुलिस को मदद के लिए बुलाया गया परंतु जब तक पुलिस पहुंची तब तक कुछ स्थानीय युवकों ने उनके साथ जमकर मारपीट की.
शराब के नशे में युवक गिर गया और जमीन से टकरा गया जिससे उसके मुंह पर हल्की चोट आई. उन्होंने कहा कि उनके पैसे कम थे परंतु कई कीमती कागजात हैं जिसको लौटा देने की बात वह कर रहे थे