देहरादून: झारखंड के स्कूल में शुक्रवार की छुट्टी का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उत्तराखंड से भी इसी तरह का एक विवाद सामने आया गया है. ये पूरा मामला राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. विकासनगर में निजी स्कूल के प्रबंधन ने जुमे (शुक्रवार) पर तय समय से पहले छुट्टी करने का फैसला लिया है. बकायदा गुरुवार को ये सूचना बच्चों की डायरी में लिखी गई थी. नोट में लिखा गया था कि अब से हर शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी तय समय से पहले यानी 12.30 बजे होगी.
वहीं, अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के इस फैसले का विरोध किया है. उनका आरोप है कि धर्म विशेष समुदाय को लेकर स्कूल प्रबंधन ने इस तरह का निर्णय लिया है. अभिभावकों ने इस पूरे मामले की शिकायत जिला प्रशासन से भी की है. वहीं, सोशल मीडिया पर ये मुद्दा तेजी से वायरल हो गया है और अब इस मामले में हिंदू संगठन भी कूद गए हैं.
पढ़ें-कुछ शैतानों ने शुक्रवार को पत्थरवार में बदला- इंद्रेश कुमार
शुक्रवार को विकासनगर पहुंचे हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबोधानंद गिरि ने भी इस मामले पर स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. प्रबोधानंद गिरि ने शुक्रवार की छुट्टी को लेकर स्कूल प्रबंधन को पाकिस्तानी एजेंट तक बता दिया. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन देवभूमि की मर्यादा को धूमिल कर रहा है. साथ ही उन्होंने स्कूल और उससे संबंधित चल रहे हॉस्टल व अन्य क्रियाकलापों की जांच कर उनको सील करने की मांग की है.