उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत पर BJP नेता का विवादित बयान, कहा- CM पद के लिए ही अटके हैं हरदा के प्राण

कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत पर भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने विवादित बयान दिया है. रविंद्र जुगरान ने कहा कि हरीश रावत के प्राण सीएम पद के लिए अटके हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के पास हरीश रावत जैसा नेता पूरे भारत में नहीं है.

harish rawat
हरीश रावत

By

Published : Feb 28, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 6:13 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के परिणामों से पहले इन दिनों राजनीतिक दल चुनावी जीत को लेकर अपने-अपने दावे कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर तमाम बयान सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर भाजपा नेता ने विवादित बयान देते हुए हरीश रावत पर बड़ा बयान दिया है. भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने कहा कि हरीश रावत एक ऐसे नेता हैं, जिनकी जान अब बस मुख्यमंत्री पद पर ही अटकी है.

उत्तराखंड कांग्रेस में अभी मतगणना से पहले ही मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाजी तेज है. सरकार आने पर मुख्यमंत्री के तौर पर हरीश रावत को ही पद देने से जुड़े तमाम बयान आ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस की इस राजनीति के बीच भाजपा ने भी अपनी एंट्री की है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने हरीश रावत पर विवादित बयान देते हुए कहा है कि हरीश रावत की जान अब मुख्यमंत्री पद पर ही अटकी हुई है.

हरीश रावत पर BJP नेता का विवादित बयान

ये भी पढ़ेंः ELECTION 2022: किंग मेकर बन सकते हैं निर्दलीय, जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू

उन्होंने कहा कि अब हरीश रावत अपनी इस उम्र में बाल हठ जैसी स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि हरीश रावत को उत्तराखंड से कोई मतलब नहीं है. वह केवल मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और अब उनकी स्थिति बाल हठ जैसी हो गई है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत प्रदेश में सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री पद के लिए आतुर नेताओं में शुमार हैं.

भारतीय जनता पार्टी के नेता की तरफ से दिए गए इस बयान के बाद कांग्रेस ने भी इसका पलटवार किया है. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि भाजपा के पास हरीश रावत जैसा नेता पूरे भारत में नहीं है. जिस तरह से हरीश रावत ने चुनाव में अपनी पूरी क्षमताओं के साथ काम किया है, उस लिहाज से उनका मुख्यमंत्री पद के लिए अपना पक्ष रखना बिल्कुल सही है. उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.

Last Updated : Feb 28, 2022, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details