उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: विधिक माप विज्ञान विभाग की टीम ने जांच कर दुकानदारों को दिया प्रमाण पत्र - Business Board General Secretary Jagjit Kukreja

विधिक माप विज्ञान नियंत्रक केंद्र द्वारा सोमवार को मसूरी के सैकड़ों दुकानदारों के माप उपकरणों की जांच कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए.

दुकानदारों को दिए प्रमाण पत्र
दुकानदारों को दिए प्रमाण पत्र

By

Published : Jun 1, 2020, 7:04 PM IST

मसूरी:विधिक माप विज्ञान नियंत्रक केंद्र द्वारा मसूरी में दुकानदारों के माप उपकरणों की जांच की गई. इस दौरान अधिकारियों ने माप उपकरणों पर मोहर लगाकर सभी दुकानदारों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए. मसूरी व्यापार मंडल के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया की लाॅकडाउन को लेकर ज्यादातर दुकानदारों द्वारा माप उपकरणों की जांच करा प्रमाण पत्र का नवीनीकरण नहीं कराया जा सका था.

विधिक माप विज्ञान विभाग की टीम ने जांच कर दुकानदारों को दिया प्रमाण पत्र.

महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान विधिक माप विज्ञान नियंत्रक केंद्र के अधिकारियों द्वारा मसूरी के दुकानों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान कुछ दुकानदारों के पास सही कागजात न होने के कारण उनपर चालानी कार्रवाई की गई थी. जिसका मसूरी व्यापार मंडल द्वारा विरोध भी किया गया था. जिसके चलते व्यापार मंडल के आग्रह पर विधिक माप विज्ञान नियंत्रक केंद्र के अधिकारियों द्वारा सभी दुकानदारों के माप उपकरणों का स्थलीय निरिक्षण कर उनको प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं.

पढ़ें-नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय की इस पहल से बेरोजगार युवाओं को मिल सकेगा रोजगार

वहीं व्यापार महामंत्री जगजीत ने सभी दुकानदारों से अपील किया करते हुए कहा कि सभी व्यवसायी संबधित प्रमाण पत्र के साथ अन्य कागजातों को अपडेट करा ले. जिससे भविष्य में उनको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details