मसूरी:विधिक माप विज्ञान नियंत्रक केंद्र द्वारा मसूरी में दुकानदारों के माप उपकरणों की जांच की गई. इस दौरान अधिकारियों ने माप उपकरणों पर मोहर लगाकर सभी दुकानदारों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए. मसूरी व्यापार मंडल के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया की लाॅकडाउन को लेकर ज्यादातर दुकानदारों द्वारा माप उपकरणों की जांच करा प्रमाण पत्र का नवीनीकरण नहीं कराया जा सका था.
महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान विधिक माप विज्ञान नियंत्रक केंद्र के अधिकारियों द्वारा मसूरी के दुकानों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान कुछ दुकानदारों के पास सही कागजात न होने के कारण उनपर चालानी कार्रवाई की गई थी. जिसका मसूरी व्यापार मंडल द्वारा विरोध भी किया गया था. जिसके चलते व्यापार मंडल के आग्रह पर विधिक माप विज्ञान नियंत्रक केंद्र के अधिकारियों द्वारा सभी दुकानदारों के माप उपकरणों का स्थलीय निरिक्षण कर उनको प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं.