देहरादून: कोरोना संकट के बीच पुलिस लाइन देहरादून में कोविड सहायता केंद्र बनाया गया है. इस सेंटर में प्रतिदिन 70 से 80 लोगों की सहायता लेने के लिए कॉल आ रही है, जिसमें अधिकतर बेड, अस्पताल और इंजेक्शन से जुड़ी समस्याओं को लेकर फोन आ रहे हैं. पुलिस लाइन में बने इस कोविड सहायता केन्द्र में फिलहाल दो फोन लाइन चल रही हैं.
कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून से किसी भी प्रकार की सहायता या समस्या के लिए आप पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 के अतिरिक्त कोविड कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0135-2722100 व 7900700100 पर भी संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा प्रत्येक थाने में उपनिरीक्षक के नेतृत्व में कोविड सहायता केंद्र भी बनाया गया है, जो कि जनपद स्तरीय कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करेंगे और की गयी कोर्रवाई से कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून को अवगत कराएंगे.