देहरादून:प्रदेश के 13 जिलों में से 10 जिले पर्वतीय जिलों में शुमार हैं, लेकिन नौ पर्वतीय जिलों के करीब 40 फीसदी मार्गों पर परिवहन निगम की बस सेवा बंद हो चुकी है. हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में बसों के संचालन और बसों के बेड़े को बढ़ाने के लिए 20 अनुबंधित बसें मंगाई गई थी, लेकिन बसों के आने के दो महीने बाद भी अभी तक इनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. जिससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
परिवहन निगम पहले से ही हर साल करोड़ों के घाटे में जा रहा है. इसके चलते परिवहन निगम यही तर्क देता है कि जिन मार्गों पर सवारियां कम होती हैं, वहां घाटे में बसों को संचालित नहीं कर सकते हैं. इसके उलट रोडवेज के बसों का संचालन न होने से निजी बसें और निजी वाहन मनमाने रूप से संचालित हो रहे हैं. अनुबंध बस संचालकों को 500 रुपए प्रतिदिन का जुर्माना भरना पड़ रहा है, तो वहीं, परिवहन निगम पर्वतीय मार्गों के लिए 100 नई बसों को खरीदने का दावा कर रहा है.