विकासनगर:लोक निर्माण विभाग साहिया के अधीन कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करने वाले श्रमिकों को 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. इससे आक्रोशित मजदूरों ने क्रांति स्वराज मोर्चा के बैनर तले लोनिवि कार्यालय साहिया में प्रदर्शन किया. मजदूरों ने शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है.
विगत कई वर्षों से लोक निर्माण विभाग में कार्यरत मजदूर ₹285 की दैनिक मजदूरी पर कार्य कर रहे हैं. लेकिन पिछले 5 माह से सड़क पर काम करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है. इसको लेकर उन्हें आर्थिक समस्या झेलनी पड़ रही है. अपनी समस्याओं को नव क्रांति स्वराज मोर्चा के बैनर तले रखते हुए लोक निर्माण विभाग के साहिया दफ्तर में मजदूरों ने प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता से शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है. मजदूरों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि वह अपनी मर्जी से किसी भी मजदूर को हटा देता है और कभी भी किसी मजदूर को रख लेता है. इस समस्या को लेकर एक पत्र अधिशासी अभियंता को भी दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि मजदूरों की समस्या के शीघ्र निदान के साथ-साथ बिचौलियों को हटाकर सीधे विभाग से मजदूरों के खाते में मजदूरी देने की कृपा करें.