देहरादून:उत्तराखंड में भूकंप से लगातार धरती डोल रही है. जिससे लोगों में खौफ का माहौल है. बीते दिन भी ऐसा ही मंजर देखने को मिला. वहीं राजधानी देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और रुड़की में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए.
उत्तराखंड में लगातार आ रहे भूकंप:देहरादून में अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप आने की वजह से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया और लोग घबराहट में घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था. लेकिन इसका असर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी देखने को मिला. भूकंप के झटकों से देहरादून की धरती हिल गई. देहरादून में करीब मंगलवार रात 10:25 पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. इससे लोगों में डर और घबराहट का वातावरण पैदा हो गया.
पूर्व में उत्तरकाशी में आए भूकंप के पांच झटके: उत्तरकाशी में बीते दिनों एक के बाद एक भूकंप के पांच झटकों ने लोगों को खौफजदा कर दिया था. लेकिन गनीमत यह रही कि भूकंप की तीव्रता कम होने से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. साथ ही इस दौरान प्रशासन की टीम लाउडस्पीकर से लोगों को सतर्क रहने की अपील करती दिखाई दी.
पढ़ें-उत्तराखंड में फिर डोली धरती, रुद्रप्रयाग में महसूस किए गए भूकंप के झटके
रुद्रप्रयाग में भी डोली धरती:बीते दिनों रुद्रप्रयाग में शाम को 2.1 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया. भूकंप से धरती डोलने पर लोग दहशत में आ गए और लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर गए.