देहरादून: उत्तराखंड में ठंड के साथ-साथ बारिश का दौर भी शुरू हो गया है. इसी बीच पहाड़ों पर अचानक मौसम बदलने से बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद लगातार बर्फबारी हो रही है. जिससे बदरीनाथ धाम में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. मौसम विभाग ने आज फिर बर्फबारी और कोहरा छाने का अंदेशा जताया है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं.
मौसम के करवट बदलने से बदरीनाथ में बर्फबारी:बता दें कि बीते दिन प्रदेश भर में कोहरा देखा गया. वहीं, आज यानी मंगलवार की शुरुआत भी हल्के कोहरे के साथ हुई है. साथ ही मैदानी क्षेत्रों में बादल भी छाए हैं. मौसम के करवट बदलने से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई है. साथ ही अन्य उच्च हिमालय क्षेत्र पर बर्फबारी का सिलसिला भी जारी है. जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. यही नहीं, मसूरी में तापमान गिर गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.