उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव लड़ने के आदेश पर रोक लगाने से किया इनकार, कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना - High Court

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस संजीव खन्ना जस्टिस कृष्ण मुरारी की पीठ ने हाईकोर्ट के आदेश पर यह कहकर रोक लगा दी है, कि इस मामले मे दखल देने का कोई ओचित्य नहीं बनता है. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी न्यायालय का स्वागत करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह.

By

Published : Sep 24, 2019, 11:43 PM IST

देहरादून: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा जारी दो से अधिक बच्चे होने पर चुनाव लड़ने के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. इस फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लगातार तुगलकी निर्णय लेते आ रही है. साथ ही कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का तहे दिल से स्वागत किया है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि सरकार हमेशा से ही तुगलकी फरमान जारी करती आ रही है. सरकार ने दो से अधिक बच्चे होने पर प्रत्याशी के पंचायत चुनाव लड़ने में रोक लगाने का फरमान जारी किया था. जो बेहद ही निंदनीय निर्णय था.

ये भी पढ़े:अब सरकारी शिक्षकों को भी मिलेगा पहचान पत्र, ड्यूटी के दौरान गले में पहनना होगा अनिर्वाय

बीजेपी सरकार ने इस निर्णय से लोगोंके संवैधानिक अधिकारों का हनन किया था. इस मामले में कई लोग न्यायालय गए और हाईकोर्ट ने भी सरकार के इस निर्णय को पलटने का काम किया. उसके बाद सरकार सर्वोच्च न्यायालय गई और वहां भी हाईकोर्ट के फैसले को यथावत रखा गया. कांग्रेस पार्टी न्यायालय के इस निर्णय का तहे दिल से स्वागत करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details