देहरादून: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा जारी दो से अधिक बच्चे होने पर चुनाव लड़ने के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. इस फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लगातार तुगलकी निर्णय लेते आ रही है. साथ ही कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का तहे दिल से स्वागत किया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि सरकार हमेशा से ही तुगलकी फरमान जारी करती आ रही है. सरकार ने दो से अधिक बच्चे होने पर प्रत्याशी के पंचायत चुनाव लड़ने में रोक लगाने का फरमान जारी किया था. जो बेहद ही निंदनीय निर्णय था.