देहरादून: उत्तराखंड में बिजली संकट (Uttarakhand power cut) दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि हर रोज करोड़ों की बिजली राज्य के लिए पूरी नहीं पड़ रही है. खास बात यह है कि प्रदेश में अब करीब 7 मिलियन यूनिट तक बिजली की कमी पड़ रही है. ऊर्जा निगम (Uttarakhand Energy Corporation) के अधिकारियों को दोगुने से भी ज्यादा दामों पर भी बिजली नहीं मिल पा रही है.
उधर माना जा रहा है कि आज बिजली संकट के लिहाज से बेहद चिंताजनक हालात संभव हैं. शुक्रवार को बिजली की कमी की स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि उत्तराखंड में आज भारी बिजली कटौती हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि शुक्रवार को प्रदेश में 7 मिलियन यूनिट तक की बिजली की कमी की खबर है.
पढ़ें-उत्तराखंड में बिजली कटौती पर भड़के CM धामी, अधिकारियों से मांगा जवाब
ऐसे में आज यदि डिमांड कुछ और बढ़ती है और बिजली की व्यवस्था ऊर्जा निगम नहीं कर पाता है तो उद्योग क्षेत्र में इसका भारी प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. यही नहीं पहले से ही करीब 4 घंटे की बिजली कटौती झेल रहे उपभोक्ताओं को और ज्यादा समय तक बिना बिजली के रहना पड़ सकता है. इस मामले पर यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव ने कहा कि बिजली की डिमांड पूरी करने की कोशिश की जा रही है. उम्मीद है कि आज विपरीत स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.