देहरादून: उत्तराखंड में साल 2019 के अनुसार बिजली के घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ता करीब 23 लाख हैं. जबकि साल 2018 में प्रदेशभर में करीब 21.5 लाख उपभोक्ता थे. उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने के बावजूद भी एक से डेढ़ मिलियन यूनिट प्रतिदिन बिजली की खपत में गिरावट आयी है.
इसके पीछे जो भी कारण हो, लेकिन फिलहाल स्थिति यही है कि बिजली कि खपत बढ़ नहीं रही है. जिसकी वजह से ऊर्जा विभाग बिजली आपूर्ति के लिए रोजाना मात्र 2 से 5 मिलियन यूनिट ही अन्य राज्यों से बिजली खरीद रहा है. जिस वजह से ऊर्जा विभाग का राजस्व भी घट गया है.
साल 2018 में जब प्रदेश भर में 21.5 लाख बिजली उपभोक्ता थे. तब रोजाना बिजली खपत 39-40 मिलियन यूनिट थी और यूपीसीएल प्रतिदिन 8 से 12 मिलियन यूनिट बिजली अन्य राज्यों से खरीदता था लेकिन एक साल में बिजली कंज्यूमर की संख्या करीब डेढ़ लाख बढ़ने के बावजूद 2019 में बिजली खपत घटकर 38-39 मिलियन यूनिट प्रतिदिन हो गयी है.