विकासनगर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज साहिया के भवन निर्माण के लिए शासन स्तर से 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. स्थानीय लोग लंबे समय से भवन निर्माण की मांग करते आए हैं. वहीं जर्जर भवन होने के कारण छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं धन स्वीकृत होने से स्कूल प्रबंधन और छात्राओं को अपना नया भवन मिल जाएगा.
गौर हो कि जौनसार बावर के साया में साल 2010 में तत्काल सरकार से ग्रामीणों ने बालिका इंटर कॉलेज की मांग की थी. जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जौनसार बावर के कालसी तहसील के साहिया में कक्षा 6 से 12वीं तक के लिए बालिका इंटर कॉलेज की स्वीकृति प्रदान की थी. उसी वर्ष विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक के लिए प्रवेश भी कराया गया. विद्यालय का अपना भवन ना होने के चलते जिला पंचायत के एक भवन में विद्यालय का संचालन शुरू करवाया गया.
साहिया बालिका इंटर कॉलेज भवन का जल्द होगा निर्माण पढ़ें-प्रदेश में स्कूलों को खोले जाने की तैयारियां तेज, एक ही रंग में नजर आएंगे सभी सरकारी विद्यालय
लेकिन जर्जर भवन में जैसे-तैसे कक्षाएं संचालित की गई, विद्यालय में लगभग 200 से ढाई सौ छात्राओं ने पंजीकरण करवाया. कक्षों की कमी से बालिकाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बालिकाएं सर्दियों में फर्श पर बैठने को मजबूर है और बरसात में छत टपकता रहता है.
जिस कारण अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार विद्यालय भवन को लेकर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी व शासन से मांग की गई. विद्यालय भवन निर्माण को लेकर भूमि का भी चयन किया गया, जिसमें साहिया के समीप ग्राम पंचायत कनबुआ के ग्रामीणों द्वारा शिक्षा विभाग को निशुल्क भूमि उपलब्ध करवाई गई, जो शिक्षा विभाग के नाम दर्ज करवाई गई.
पढ़ें-भारी बारिश से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे बाधित, नापनी पड़ रही अतिरिक्त दूरी
प्रधानाचार्य दीना राणा ने कहा कि अभिभावकों द्वारा बालिका इंटर कॉलेज के भवन निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी. विद्यालय द्वारा भी पत्राचार किया गया था, लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार शासन स्तर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज साहिया के भवन निर्माण के लिए शासन स्तर से 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. शीघ्र ही निर्माण एजेंसी द्वारा भवन निर्माण का कार्य किया जाएगा.