ऋषिकेश: लक्ष्मणझूला पुल के पास बन रहे बजरंग सेतु का निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है. पांच महीने में कार्यदायी संस्था पुल के दोनों ओर केवल गड्ढे ही खोद पाई है. धीमी गति से चल रहा बजरंग सेतु पुल निर्माण कार्य को लेकर लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे ने कार्यदयी संस्था को जमकर फटकार लगाई. लोक निर्माण विभाग के सचिव ने कहा जुलाई तक पुल यात्रियों के लिए खोल दिया जाना चाहिए.
बता दें लक्ष्मणझूला पुल पर आवाजाही बंद होने के बाद स्थानीय लोग भी बजरंग सेतु को जल्द तैयार करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पुल का केवल 9 फीसदी कार्य ही पूरा हो पाया है. अगर मौजूदा गति से निर्माण कार्य चलता रहा तो पुल तैयार होने में कई साल का समय लग जाएगा. 2019 में आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट पर शासन ने लक्ष्मणझूला पुल को आवागमन के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था. इसके बाद आवागमन के लिए लक्ष्मणझूला पुल के विकल्प की मांग उठने लगी थी.