उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में धीमी गति से चल रहा है बजरंग सेतु का निर्माणकार्य, पीडब्लूडी सचिव ने लगाई फटकार - Rishikesh Bajrang Bridge construction work

Bajrang Setu in Rishikesh ऋषिकेश में बजरंग सेतु का काम चल रहा है. बजरंग सेतु का काम बड़ी ही धीमी गति से चल रहा है. जिस पर लोक निर्माण विभाग सचिव ने नाराजगी जताई है.

Bajrang Setu in Rishikesh
बजरंग सेतु का निर्माणकार्य

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2023, 6:38 PM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मणझूला पुल के पास बन रहे बजरंग सेतु का निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है. पांच महीने में कार्यदायी संस्था पुल के दोनों ओर केवल गड्ढे ही खोद पाई है. धीमी गति से चल रहा बजरंग सेतु पुल निर्माण कार्य को लेकर लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे ने कार्यदयी संस्था को जमकर फटकार लगाई. लोक निर्माण विभाग के सचिव ने कहा जुलाई तक पुल यात्रियों के लिए खोल दिया जाना चाहिए.

बता दें लक्ष्मणझूला पुल पर आवाजाही बंद होने के बाद स्थानीय लोग भी बजरंग सेतु को जल्द तैयार करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पुल का केवल 9 फीसदी कार्य ही पूरा हो पाया है. अगर मौजूदा गति से निर्माण कार्य चलता रहा तो पुल तैयार होने में कई साल का समय लग जाएगा. 2019 में आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट पर शासन ने लक्ष्मणझूला पुल को आवागमन के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था. इसके बाद आवागमन के लिए लक्ष्मणझूला पुल के विकल्प की मांग उठने लगी थी.

पढे़ं-उत्तराखंड में शौर्य का सम्मान, विजय दिवस पर नम आंखों से याद किये गये शहीद, परिजनों को किया गया सम्मानित

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुल के पास चीन के कांच के पुल की तर्ज पर नया पुल बनाने के प्रस्ताव भेजा था. तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकी पुल के उद्घाटन के अवसर पर बजरंग सेतु के निर्माण की घोषणा की थी. घोषणा के बाद लोनिवि नरेंद्र नगर की ओर से पुल की डीपीआर तैयार की गई. केंद्रीय सड़क निधि से बन रहे इस पुल के निर्माण का काम चंडीगढ़ की पीएंडआर इंफ्रा प्रोजेक्टस लिमिटेड को दिया गया है. निर्माण कार्य का मौजूदा हाल यह है कि पांच महीने बीत चुके हैं और कार्यदायी संस्था नदी के दोनों ओर टॉवर के लिए केवल गड्ढे ही खोद पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details