ऋषिकेश: तीर्थनगरी में एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए बिल्डर लगातार गंगा किनारे बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कार्य कर रहे हैं. इसी क्रम में एनजीटी के आदेशों के बावजूद साईं मंदिर के पास आस्था पथ के किनारे बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य किया जा रहा है. लेकिन मामले को लेकर प्रशासन कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है. जिसके चलते बिल्डरों के हौंसले बढ़ते ही जा रहे हैं, और वो बेखौफ होकर गंगा किनारे इमारतें बनाते ही जा रहे हैं.
दरअसल गंगा में प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार द्वारा एनजीटी का गठन किया गया था. जिसके बाद एनजीटी ने गंगा के 200 मीटर के दायरे में किसी भी तरह का निर्माण कार्य ना किए जाने का आदेश जारी किया था. लेकिन एनजीटी के आदेश के बावजूद गंगा किनारे लगातार निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है. ताजा मामला ऋषिकेश स्थित साईं मंदिर के पास आस्था पथ के किनारे बहुमंजिला इमारत के निर्माण का है. जहां बिल्डर सभी नियम कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए निर्माण कार्य कर रहे हैं.