देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अब उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों को शुरू किया जाएगा. इसके तहत प्रदेश में निर्माणाधीन महत्वपूर्ण राजमार्गों और पुलों के निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने के लिए अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश की तरफ से शासनादेश जारी कर दिया गया है.
इसके साथ ही कुंभ मेला-2021 को देखते हुए कुंभ मेले से संबंधित लोक निर्माण विभाग के सभी कार्यों को भी हरी झंडी दे दी गई है. ताकि समय पर कुंभ-2021 की तैयारियों को पूरी किया जा सके.