उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड: लॉकडाउन के बीच शुरू होगा राजमार्गों और पुलों का निर्माण

By

Published : Apr 20, 2020, 7:37 PM IST

उत्तराखंड में निर्माणाधीन राजमार्गों और पुलों के निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने के लिए अपर मुख्य सचिव की तरफ से शासनादेश जारी किया गया है.

Construction of highways and bridges
लॉकडाउन के बीच शुरू होगा राजमार्गों और पुलों का निर्माण

देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अब उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों को शुरू किया जाएगा. इसके तहत प्रदेश में निर्माणाधीन महत्वपूर्ण राजमार्गों और पुलों के निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने के लिए अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश की तरफ से शासनादेश जारी कर दिया गया है.

इसके साथ ही कुंभ मेला-2021 को देखते हुए कुंभ मेले से संबंधित लोक निर्माण विभाग के सभी कार्यों को भी हरी झंडी दे दी गई है. ताकि समय पर कुंभ-2021 की तैयारियों को पूरी किया जा सके.

ये भी पढ़ें:बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह

अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने केंद्र सरकार की योजनाओं और नाबार्ड पोषित समस्त निर्माण कार्यों को भी तत्काल प्रभाव से शुरू करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत चल रहे समस्त ऐसे काम जो 75 प्रतिशत या उससे अधिक पूरे हो चुके हैं. ऐसे सभी निर्माण कार्यों पर पुन: काम शुरू करने का भी आदेश जारी हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details